After losing four successive ODIs at home against Australia, India finally found a way to put up an above-par total and pull one back in Rajkot. As a result, with the ongoing series locked at 1-1. M Chinnaswamy Stadium has Small ground. Flat pitch. A nightmare for the bowlers. The Chinnaswamy Stadium has always dished out run-fests, and the same can be expected in the series decider on Sunday. The pitch is expected to remain the same throughout the course of 100 overs
पिच रिपोर्ट की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. छोटा ग्राउंड है, चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और चेज करने वाली टीम का रिकॉर्ड लगभग में बराबर ही है. टॉस अहम हो सकता है अगर ओस की समस्या हो तो. हालांकि, टॉस जीतकर चेज करने का फैसला कप्तान कोहली जरूर करना चाहेंगे. क्योंकि ये कोहली दूसरा होमग्राउंड भी है. आरसीबी के लिए सालों से इस मैदान पर कोहली खेल रहे हैं. परिस्थितियों से वाकिफ हैं, इसलिए कोहली को स्ट्रेटजी बनाने में ज्यादा समस्या नहीं होगी. हाँ, टीम कॉम्बिनेशन पर जरूर कोहली और कम्पनी काम करना चाहेंगे.
#TeamIndia #ViratKohli #INDvsAUS